Menu
blogid : 4447 postid : 98

जार्ज बुश – really funny

it's second phase of coin
it's second phase of coin
  • 14 Posts
  • 61 Comments

जार्ज बुश – really  funny


जार्ज बुश जब अमेरिका की प्रेसिडेंट थे तो एक बार वे एक स्कूल में बच्चों से मिलने गए. एक Question Session का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चे एक-एक करके सवाल पूछ सकते थे.



सबसे पहले पीटर खड़ा होता है – सर, मेरे ३ सवाल है. पहला – आपने बगैर सभी राष्ट्रों की सहमति के इराक पर हमला क्यों किया ? दूसरा – ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के पीछे लाखों डॉलर खर्च हुए, इसका जिम्मेदार कौन है ? और अंत में तीसरा सवाल – आतंकवादियों को पनाह देने के बावजूद पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के पीछे क्या वजह है ?


तभी बेल बज जाती है और सभी उठकर लंच के लिये चले जाते हैं. लंच के बाद फिर से Question Session शुरू होता है.

बुश – हाँ तो हम कहाँ थे…. अच्छा हाँ.. अगला सवाल कौन पूछना चाहेगा… ?

तभी हैरी खड़ा होता है – सर, मैं आपसे ५ सवाल पूछना चाहूँगा. पहला- आपने बगैर सभी राष्ट्रों की सहमति के इराक पर हमला क्यों किया ? दूसरा – ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के पीछे लाखों डॉलर खर्च हुए, इसका जिम्मेदार कौन है ?  तीसरा सवाल – आतंकवादियों को पनाह देने के बावजूद पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के पीछे क्या वजह है ?

चौथा सवाल – आज लंच की घंटी २० मिनट पहले कैसे बज गयी ? और………….

पांचवा सवाल – पीटर कहाँ है ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh