Menu
blogid : 4447 postid : 29

सरकार और जनता

it's second phase of coin
it's second phase of coin
  • 14 Posts
  • 61 Comments

सरकार और जनता

 

सरकार – अब घबराने कि जरुरत नहीं, प्याज और पेट्रोल के दाम गिरने ही वाले हैं. 

जनता – लेकिन बदले में तेल और गैस के दाम नहीं बढ़ेंगे, इसकी क्या गारंटी है. 

 

सरकार – कॉमन वेल्थ, ……स्पेक्ट्रम और आदर्श-सोसायटी घोटाले कि जाँच हों रही है. 

जनता – इस जाँच में लगे लोग एक नए घोटाले को जन्म नहीं देंगे, इसकी क्या गारंटी है. 

 

सरकार – अफजल-कसाब को अबतक फांसी क्यों नहीं हुई – इसपर भी इन्क्वायरी बैठाई जायेगी. 

 जनता – ताकि करोड़ों फिर से खर्च हों सके. पहले कसाब कि सुरक्षा के नाम पर और अब इन्क्वायरी के काम पर.

 

सरकार – काले-धन को वापस लाने कि प्रक्रिया जल्द ही पूरी हों जायेगी. 

जनता – अगर यह धन वापस आ भी जाये, तो क्या हम आम-लोगों तक पहुँच पायेगी या रास्ते में ही दम तोड़ देगी.  

 

 

सरकार – देश में मिस्र जैसे हालात नहीं पैदा होने दिए जायेंगे.

जनता – सरकार  निश्चिन्त रहे…. हम सरकार को गारंटी देते हैं कि हम यहाँ मिस्र जैसे हालात नहीं पैदा होने देंगे. वो भी इसलिए क्योंकि हमें चुप रहने कि आदत है.  हाँ… मिस्र के लोगों कि तरह हम सड़क पर उतर जरुर सकते हैं, लेकिन सिर्फ दंगे या हड़ताल के लिये………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh